सफ़ेद, कमजोर और बेजान बालां के लिए
बैक्सन अब अपनी हेयर- क्येर श्रृंखला में सन्नी आर्निका शैम्पू, तेल और कंडीशनर के बाद बालों के कंडीशनिंग और कुदरती रंग के लिए नया उत्पाद पेश कर रहा है ।
बैक्सन हिना पाउडर आर्निका सहित कुदरती गुणों से भरपूर हिना भृंगराज, आवलां रीठा. शिकाकाई और कत्थे का संतुलित कांबीनेशन है जो बालों की मजबूती के साथ वृद्धि करता है। यहाँ आन लाईन आर्डर करें !!आपके बालों केलिए बैक्सन हिना पाउडर ही क्यों?
पैदा करने का कारण बनता है । सिर की त्वचा से अंदर पहुँचने वाला यह पदार्थ अस्थामा और अन्य त्वचा , संबंधी बीमारियों का भी खतरा पैदा कर अता है ।
हिना (मेहंदी) एक कुदरती पदार्थ है जिसकी पत्तियों को सुखाकर, पीसकर बालों कां रंगने या हाथो -पैरों में श्रृंगार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों के रंगने और शरीर के श्रृंगार के लिए अदभुत कुदरती उपाय है । समाज के हर वर्ग में प्रत्येक शुभ अवसर और उत्सवों पर हिना का प्रयोग किया जाता है ।
बैक्सन हिना पाउडर आर्निका सहित विशेष रूप से तैयार किया गया नुरखा है जिसमे आपके बालों क स्वास्थ्य के लिए कुदरती तत्वों को मिलाया गया है जो रूखे. सूखे. झडते बालों को नया जीवन प्रदान करता है।
अब, आप जब भी अपने बालों को रंगने के बारे में सोचे तो 'बैक्सन हिना पाउडर आर्निका सहित' के बारे में अवश्य विचार करें । यह सफेद. कमजोर और बेजान बालों का दुरूस्त करने का असरदायक उपाय हैं ।
उपयोग की विधि
'बैक्सन हिना पाउडर आर्निका सहित' को एक बर्तन में गुनगुने पानी के साथ मिलाए । घोल बनाकर पांच मिनट तक ठंडा करे। इस मिश्रण को ब्रश अथवा दस्ताना पहनकर अंगुलियों की मदद से बालो पर लगाए । बालों के छोठे हिस्से से जडों से शुरू करते हुए छोर तक लगाते जाएं । जब यह मिश्रण बालों पर एक सार लग जाए. तब इसे 30 से 45 मिनट तक लगा रहने दे । गहरे रंग के लिए इस मिश्रण को बालों पर तीन घंटे तक लगा रहने दे । अन्त में बालों को पानी से अच्छी तरह धोए । बालों में तेल
लगाकर रात भर छोड दें । अगले दिन बालों में शैम्पू लगाए तथा कन्डीशन करें ।
बेहतर परिणाम हेतु : सन्नी आर्निका हेयर आँयल, शैम्पू तथा कन्डीशनर का प्रयोग करे 1
प्रस्तुति: 100 ग्राम और 200 ग्राम
अन्य हिना उत्पादों की सूची
एस.बी.एल हैर कलर << यहाँ आन लाईन आर्डर करें !!