गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

बैक्सन हिना पाउडर आर्निंका सहित (Henna Hair Color Hindi)



सफ़ेद, कमजोर और बेजान बालां के लिए


बैक्सन अब अपनी हेयर- क्येर श्रृंखला में सन्नी आर्निका शैम्पू, तेल और कंडीशनर के बाद बालों के कंडीशनिंग और कुदरती रंग के लिए नया उत्पाद पेश कर रहा है ।   


बैक्सन हिना पाउडर  आर्निका सहित कुदरती गुणों से भरपूर हिना भृंगराज, आवलां  रीठा. शिकाकाई और कत्थे का संतुलित  कांबीनेशन है जो बालों की मजबूती के साथ वृद्धि करता है। यहाँ आन लाईन आर्डर करें !!
Baksons Henna powder with arnica hindi. homeomart.com बैक्सन हिना पाउडर आर्निंका सहित

आपके बालों केलिए
बैक्सन हिना पाउडर ही क्यों?
बाजार में उपलब्ध लगभग सभी केमिकल  हेयर-डाई में पेरा-र्फनाइलीनडाइअमीन होता है जो सिर की त्वचा में छाले या जख्म 
पैदा करने का कारण बनता है । सिर की  त्वचा से अंदर पहुँचने वाला यह पदार्थ अस्थामा  और अन्य त्वचा , संबंधी बीमारियों का भी खतरा पैदा कर अता है ।

हिना (मेहंदी) एक कुदरती  पदार्थ है जिसकी पत्तियों को सुखाकर, पीसकर बालों कां रंगने या हाथो -पैरों में श्रृंगार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों
के रंगने और शरीर के श्रृंगार के लिए अदभुत कुदरती  उपाय है । समाज के हर वर्ग में प्रत्येक शुभ अवसर और उत्सवों  पर हिना का प्रयोग किया जाता है ।

बैक्सन हिना पाउडर  आर्निका सहित विशेष रूप से तैयार किया गया नुरखा है जिसमे  आपके बालों  क स्वास्थ्य के लिए कुदरती तत्वों को  मिलाया गया है जो रूखे. सूखे. झडते बालों  को नया जीवन प्रदान करता है।
अब, आप जब भी अपने बालों को रंगने के बारे में  सोचे तो '
बैक्सन हिना पाउडर  आर्निका सहित' के बारे में अवश्य विचार करें । यह सफेद. कमजोर और बेजान बालों का  दुरूस्त करने का असरदायक उपाय हैं ।



उपयोग की विधि 
 

'बैक्सन हिना पाउडर  आर्निका सहित' को एक  बर्तन में  गुनगुने  पानी के साथ मिलाए । घोल बनाकर पांच मिनट तक ठंडा करे। इस मिश्रण को ब्रश  अथवा दस्ताना पहनकर अंगुलियों की  मदद से बालो पर लगाए । बालों के छोठे  हिस्से से जडों से शुरू करते हुए छोर तक लगाते जाएं । जब यह मिश्रण बालों पर एक सार लग जाए. तब इसे 30 से 45 मिनट तक लगा रहने दे । गहरे रंग के  लिए इस मिश्रण को बालों पर तीन घंटे तक लगा रहने दे । अन्त में बालों को पानी से अच्छी तरह धोए । बालों में तेल

लगाकर रात भर छोड दें । अगले दिन बालों में  शैम्पू लगाए तथा कन्डीशन करें ।

बेहतर परिणाम हेतु : सन्नी  आर्निका हेयर आँयल, शैम्पू तथा कन्डीशनर का प्रयोग करे 1

प्रस्तुति: 100 ग्राम और 200  ग्राम



अन्य हिना उत्पादों  की सूची 

एस.बी.एल हैर कलर  << यहाँ आन लाईन आर्डर करें !!

SBL Hair Color Hindi. Homeomart.com.एस.बी.एल हैर कलर


Bakson Hair Color Black-Hindi. Homeomart.com. बैक्सन सन्नी हैर कलर - काला

Bakson Hair Color Black-Hindi. Homeomart.com. बैक्सन सन्नी हैर कलर - भूरा (Brown)

Bakson Hair Color Black - Hindi. Homeomart.com. बैक्सन सन्नी हैर कलर - बरगंडी


बैक्सन  सन्नी हिना  शैम्पू  << यहाँ आन लाईन आर्डर करें !!

Bakson Sunny Arnica Sampoo-Hindi. Homeomart.com.बैक्सन  सन्नी हिना  शैम्पू

Bio Valley Henna shampoo. Hindi बायो व्याली हिना  शैम्पू

Lords Camy Arnica Henna Shampoo, Hindi. लार्डस  आर्निका हिना  शैम्पू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या होम्योपैथी स्वाभाविक रूप से कद बढ़ा सकती है?

हां, यह संभव है। बच्चों और किशोरों को अक्सर ऐसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो उनके संपूर्ण विकास और सर्वोच्च कद प्राप्ति में ...